पाकिस्तान के पूर्व प्लेयर ने बल्ले से मचाई तबाही, टी20 क्रिकेट में किया नया चमत्कार, पोलार्ड-रसेल के क्लब में शान से मारी एंट्री

पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम इस समय बिग बैश लीग खेल रहे हैं। इमाद ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया है। इस साल टी20 फॉर्मेंट में एक कैलेंडर ईयर में 100 से ज्यादा रन बनाने के साथ 50 विकेट भी हासिल किए 

जिसके बाद वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान के टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड शृंखला से बाहर होने के बाद चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज साहबजादा फरहान और आजम खान को टीम में फिर से शामिल किया है।



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Imad Wasim T20 Record: पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम इस समय बिग बैश लीग खेल रहे हैं। इमाद ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया है। इस साल टी20 फॉर्मेंट में एक कैलेंडर ईयर में 100 से ज्यादा रन बनाने के साथ 50 विकेट भी हासिल किए 

जिसके बाद वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इमाद से पहले ये मुकाम वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल कर चुके है। वहीं,उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी अजहर महमूद ने भी ये कारनामा किया था।

Imad Wasim ने बनाया टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड

दरअसल, साल 2023 में टी20 क्रिकेट में इमाद वसीम (Imad Wasim) ने 1000 रन पूरा करने के साथ 50 विकेट भी हासिल किए। 35 साल की उम्र में इमाद टी20 क्रिकेट में 2016 के बाद ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी है। किरोन पोलार्ड ने साल 2010 में ये कमाल किया था। अजहर महमूद साल 2012 और आंद्रे रसेल 2016 में इस मुकाम को हासिल कर लिया। मेलबर्न स्टार्स के लिए बीबीएल के 13वें सीजन में डेब्यू करने वाले इमाद ने 10 गेंदों में 14 रन बनाए।

इमाद वसीम का अब तक का करियर ऐसा रहा

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तान के इमाद वसीम ने साल 2015 मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। इमाद ने 55 वनडे मैचों में 986 रन बनाए और 44 विकेट झटके। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 486 रन बनाने के साथ 65 विकेट हासिल किए हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में वह 319 मैच खेल चुके है, जहां उन्होंने 3545 रन बनाए हैं। तो वहीं 290 विकेट हासिल किए। इमाद अपने करियर के दौरान पाकिस्तान टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे और साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे।

Post a Comment

0 Comments