28 साल से ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की हो रही बेइज्जती... MCG में भी कंगारुओं ने कर दी दुर्गति

ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी टीम की हार का सिलसिला जारी है. अब ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया है. पाकिस्तानी टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में यह लगातार 16वीं हार रही.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में 79 रनों से जीत हासिल की है. 317 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम खेल के चौथे दिन (29 दिसंबर) 237 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो कप्तान पैट कमिंस रहे, जिन्होंने कुल दस विकेट लिए. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है


28 साल से लगातार हार रहा पाकिस्तान 
देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर यह लगातार 16वीं हार रही. इससे पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर आखिरी टेस्ट जीत साल 1995 में मिली थी. तब वसीम अकरम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट मैच में 74 रनों से मात दी थी. यानी पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 28 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.

दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 318 रनों का स्कोर खड़ा किया था. मार्नस लाबुशेन ने 63 और उस्मान ख्वाजा ने 42 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए. जवाब में पाकिस्तानी टीम अपनी पहली पारी में 264 रन ही बना पाई. अब्दुल्लाह शफीक ने 62 और कप्तान शान मसूद ने 54 रन बनाए. कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने पांच और नाथन लायन ने चार विकेट हासिल किए. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 54 रनों की उपयोगी लीड मिली.




मार्श की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को दी मजबूती इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 262 रन बनाए. यानी पाकिस्तान को जीत के लिए 317 रनों का बड़ा टारगेट मिला. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरी पारी में मिचेल मार्श ने 96 रनों का उपयोगी योगदान दिया. इसके अलावा एलेक्स कैरी (53) और स्टीव स्मिथ (50) ने भी उपयोगी पारी खेली. पाकिस्तान की ओर शाहीन आफरीदी और मीर हमजा ने चार-चार विकेट लिए.
317 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम ने एक समय दो विकेट पर 110 रन बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि वह इस मैच को जीत सकती है. 

लेकिन इसके बाद उसने मोमेंटम गंवा दिया और पूरी टीम 237 रनों पर ढेर हो गई. पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में भी पांच विकेट चटकाए. वहीं मिचेल स्टार्क को चार सफलता हासिल हुई.

Post a Comment

0 Comments